| Subject : |
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार झारखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर जिले के सभी प्रखंडों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
■ रक्तदान हेतु तिथि एवं स्थल निम्न प्रकार है...
दिनांक 12.11.2025 को नये सदर अस्पताल, 13.11.2025 को सीएससी जसीडीह, 14.11.2025 को सीएससी मोहनपुर, 15.11.2025 सीएससी सारवाँ, 16.11.2025 सीएससी सारठ, 17.11.2025 को सीएससी पालोजोरी, 18.11.2025 को सीएससी करों, 19.11.2025 सीएससी मधुपुर, 20.11.2025 को सोनारायठाड़ी, 21.11.2025 को प्रखंड विकास कार्यालय देवघर, 22.11.2025 को प्रखंड विकास कार्यालय मोहनपुर, 23.11.2025 को आरके मिशन परिसर देवघर, 24.11.2025 प्रखंड विकास कार्यालय सारवाँ, 25.11.2025 को प्रखंड विकास कार्यालय सारठ, 26.11.2025 को प्रखंड विकास कार्यालय मधुपुर एवं 28.11.2025 को प्रखंड विकास कार्यालय सोनारायठाड़ी में आयोजित किया जाएगा। on dated 11/11/2025 |