Subject : |
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार आज दिनांक- 07.10.2025 को संत जेवियर्स स्कूल सातर में कुल 7 बसों का जाँच किया गया जिसमे प्रेशर हॉर्न, फिटनेस, Altration, फर्स्ट ऐड किट की अनुपलब्धता, इमरजेंसी गेट का नहीं रहना, लाइट का नहीं जलना आदि के मामलों में कमी पाए जाने पर कुल 6 बसों से जुर्माना के रूप में कुल 19,900/- रुपया वसूल किया गया। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी देवघर श्री शैलेश कुमार प्रियदर्शी द्वारा विद्यालय प्रबंधक को बस सम्बन्धी सभी पेपर को अपडेट करने को कहा गया। निरिक्षण के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार प्रियदर्शी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री बिनोद कुमार, मोटर यान निरीक्षक श्री अमित झा, प्रथम कुमार रजवार, सुभाष तिग्गा, सड़क सुरक्षा प्रबंधक श्री शिव कुमार एवं अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे। on dated 07/10/2025 |