I & PRD, DEOGHAR
Attached Photo : district_press Release
district_press Release
district_press Release
district_press Release
Subject : आज दिनांक 07.10.2025 को उप विकास आयुक्त, देवघर श्री पीयूष सिन्हा द्वारा मधुपुर प्रखंड एवं प्रखंड के ग्राम पंचायत कार्यालय बूढई एवं जवागुड़ी का निरीक्षण किया गया। साथ ही प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में प्रखंड के कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों कि जानकारी ली गई,प्रखंड कार्यालय में संधारित किये जा रहें पंजियों कि जांच कि गई, तथा पंजियों को अद्यतन करने तथा उचित तरीके से संधारित करने का निर्देश दिया गया। आवास एवं मनरेगा की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई एवं अपेक्षित प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।प्रखंड विकास पदाधिकारी, मधुपुर को निर्देश दिया गया की विभिन्न परिवाद से सम्बंधित मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के स्तर पर करें। इसके अलावा ग्राम पंचायत कार्यालय बुढई एवं जाभागूड़ी का निरीक्षण किया गया। पंचायत में मनरेगा के तहत संधारित सात अनिवार्य पंजियों की जाँच की गई तथा पंजीयों को अधतन करने का निर्देश दिया गया। पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक को प्रत्येक दिन समय पर पंचायत भवन खोलने तथा पंचायत से सम्बंधित सभी कार्यों को पंचायत भवन से करने का निर्देश दिया गया। विभिन्न आवास के लाभ को की सूची पंचायत भवन में प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मधुपुर,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मधुपुर, आवास के समन्वयक सम्बंधित पंचायत सेवक,रोजगार सेवक एवं जिला स्तरीय टीम आदि उपस्थित थे। on dated 07/10/2025
Attached File :
(Go Back To District Press Release)