Team PRD Bokaro
Attached Photo : district_press Release
district_press Release
Subject : शनिवार को उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने पेटरवार प्रखंड अंतर्गत ओरदाना स्थित मनरेगा पार्क – कृषि (आम) बागवानी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने चल रहे कार्यों की प्रगति का विस्तृत जानकारी लिया और स्थल पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एसडीओ बेरमो श्री मुकेश मछुआ, डीपीआरओ श्री रवि कुमार, बीडीओ श्री संतोष कुमार, सीओ श्री अशोक कुमार, एपीआरओ अविनाश कुमार सिंह, एनओ श्री पंकज दूबे, समेत जेएसएलपीएस, महिला एसएचजी के सदस्यगण आदि उपस्थित थे। on dated 07/10/2025
Attached File :
(Go Back To District Press Release)