Ranchi dpro
Attached Photo : district_press Release
Subject : उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की पहल पर रांची जिला प्रशासन: अबुआ साथी व्हाट्सएप सेवा के माध्यम से विभिन्न शिकायतों का तेज गति से समाधान कर रहा है ================= उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की पहल से आमजनों की शिकायतों को दूर किया जा रहा है ================= अबुआ साथी पे आए विभिन्न तरह की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए शिकायतों का त्वरित गति से निष्पादन कराया गया ================= झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि की शिकायत का समाधान त्वरित गति से कराया गया ================= काफ़ी समय से ख़राब स्ट्रीट लाइट ज़ब अबुआ साथी में शिकायत करने के तुरंत बाद बना ================= कचरा का उठाव काफ़ी दिनों से नही हो रहा था ज़ब दुर्गन्ध से आस-पास के लोगों को समस्या होने लगी अबुआ साथी में शिकायत करने के बाद कचरा का उठाव तुरंत करा दिया गया on dated 15/05/2025
Attached File :
(Go Back To District Press Release)