IPRD DUMKA
Attached Photo : district_press Release
Subject : दिनांक 26 दिसंबर 2023 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-858 ========================= कार्यालय कक्ष में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने जनता दरबार के माध्यम से जिले के विभिन्न प्रखंड से आए लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने आमजनों की समस्याओं से जुड़े आवेदनों का संज्ञान में लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को जल्द से जल्द नियमानुसार तरीके से निष्पादित करने का निर्देश दिया।जनता दरबार में मुख्य रूप से अबूआ आवास,राशनकार्ड, पेंशन, आवास, जमीन विवाद, मुआवजा, चापाकल अतिक्रमण समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया। इसी क्रम में उपस्थित लोगों से उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ई-निदान के तहत टॉल फ्री नंबर 18003452789 जारी किया गया है।अब आप अपनी समस्याओं को घर बैठे टॉल फ्री नंबर के माध्यम से जिला प्रशासन तक पहुँचा सकते हैं।आपकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार ढंग से जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा। on dated 02/01/2024
Attached File :
(Go Back To District Press Release)